पाकिस्तान दौरे पर थी टीम…चलने लगी गोलियां, बाल-बाल बचे थे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी – ABP न्यूज़

By: एबीपी लाइव | Updated at : 13 Oct 2023 03:06 PM (IST)

भारत पाकिस्तान मैच ( Image Source : ABP News )
भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में क्रिकेट मैच होने वाला है. ऐसे में दोनों देशों के दर्शकों के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि, आज इस आर्टिकल में हम भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की नहीं, बल्कि पाकिस्तान में हुए उस घटना की बात करने वाले हैं जब श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आंतकियों ने घातक हमला कर दिया था.
क्रिकेट के इतिहास में इस दिन को काले दिन पर याद किया जाता है. तारीख थी 3 मार्च और साल था 2009. पाकिस्तान में उन दिनों क्रिकेट मैच का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा था. लेकिन ये पूरा क्रेज तब ठंडा पड़ गया जब खबर आई कि श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकियों ने घात लगा कर हमला कर दिया है. सबसे बड़ी बात कि ये सबकुछ पाकिस्तान के एक बड़े शहर लाहौर में हुआ था.
इस हमले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को तो चोट लगी ही थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंपायर अहसान रजा गंभीर चोटें आई थीं. दरअसल, उनको दो गोलियां लगीं थीं. इनको लगी चोट इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को अहसान रजा को बचाने के लिए 86 टांके लगाने पड़े थे. वहीं बस चालक को भी एक गोली लगी थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये हमला इतना बड़ा था कि इसकी खबर पूरी दुनिया में फैल गई. पाकिस्तान सरकार पर लगातार दबाव बनने लगा. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने खिलाड़ियों को गद्दाभी स्टेडियम से हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे उनके देश पहुंचवाया. इस हमले में थिलन समरवीरा, कुमार संगाकारा, अजंता मेंडिस, थिलन तुषारा, तरंगा परनविताना और सुरंगा लकमल को गंभीर चोटें आई थीं. इस हमले के बाद पाकिस्तान की काफी निंदा हुई थी और वहां की सुरक्षा व्यवस्था और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद पर काफी सवाल किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Operation Ajay: जानिए इससे पहले भारत सरकार ने विदेशी धरती पर कितने बड़े बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन किए हैं
क्या होता है ब्लडलेस हार्ट ट्रांसप्लांट? एशिया में पहली बार भारत ने किया कारनामा
भारत के इस पड़ोसी देश में सिर्फ मुस्लिमों को मिलती है नागरिकता, ये पाकिस्तान नहीं है
मिर्च खाने के बाद क्यों जलने लगता है मुंह? बहुत कम लोगों को पता होगी वजह
सबसे तीखी मिर्च उगा कर बना लिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है ये व्यक्ति
Albert Einstein: अल्बर्ट आइंस्टीन भी थे यहूदी, हिटलर से ऐसे बचाई थी अपनी जान
आरोपों से घिरीं महुआ मोइत्रा बोलीं, ‘CBI जांच को भी तैयार…’, BJP ने उठाए सवाल, एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने क्या कहा?
Bigg Boss 17 Episode 5 Written Live Updates: बिग बॉस के घर में हुआ भयंकर झगड़ा, विक्की जैन के लिए अंकिता की पजेसिवनेस कहीं रिश्ते में ना ले आए दरार!
IND vs NZ Head To Head: न्यूजीलैंड के सामने भारत की दाल गलना बेहद मुश्किल, 20 साल से मिलती आ रही है हार
‘कुछ भ्रम है, शब्द बेहतर चुने होते या…’, एचडी देवगौड़ा ने पिनराई विजयन और सीताराम येचुरी से क्या कुछ कहा?
UP News: अमेठी के आठ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का बदलेगा नाम? स्मृति ईरानी ने गृहमंत्री और रेल मंत्री को भेजा लेटर

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code