जल्द बोनस शेयर देने वाली है यह कंपनी, अमिताभ बच्चन ने भी लगाया है पैसा – मनी कंट्रोल

आयरन और मेटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी डीपी वायर्स लिमिटेड (DP Wires Limited) जल्द ही शेयरधारकों को बोनस शेयर देने वाली है। 29 सितंबर को हुई कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया गया था। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि मीटिंग में फैसला हुआ है कि 1:7 के रेशियो में शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर 7 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बोनस इश्यू में 10 रुपये फेस वैल्यू के 19,38,285 इक्विटी शेयर जारी करने का प्लान है।

कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। अभी कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है। इसके जल्द ही सामने आने की उम्मीद है। DP Wires लिमिटेड की गिनती उन शेयरों में की जाती हे, जिन्होंने पोस्ट-कोविड रैली में शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया था। इस कंपनी के शेयरधारकों में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी हैं। मई 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पास 31 मार्च 2023 तक डीपी वायर्स के 332800 शेयर थे। मई 2023 में उन्होंने एक बल्क डील में 89185 शेयर बेच दिए।

जल्द लॉन्च होगा MCX का नया कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म, SEBI ने हटाई रोक

Q1 में मुनाफा 45.97% बढ़ा

DP Wires मध्य प्रदेश के रतलाम में बेस्ड है। यह स्पेशलाइज्ड एलआरपीसी स्ट्रैंड्स, स्टील वायर्स और जियोमेंब्रेन शीट्स, इंडक्शन टेंपर्ड वायर की मैन्युफैक्चरिंग में काफी पॉपुलर नाम है। कंपनी का अप्रैल-जून 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट एक साल पहले के मुकाबले 45.97% बढ़कर 11.11 करोड़ रुपये रहा था। जून 2022 तिमाही में यह 7.61 करोड़ रुपये था। शुक्रवार 6 अक्टूबर को डीपी वायर्स का शेयर बीएसई पर 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 658.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त 893.66 करोड़ रुपये है।
Tags: #share markets
First Published: Oct 08, 2023 3:36 PM
हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code