अमिताभ बच्चन अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने काम को लेकर कितने सीरियस हैं, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अब तक अपनी कई फिल्मों के सेट पर घायल हो चुके है. लेकिन साल 1983 में आई एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तो उनके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वह कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. लेकिन राज बब्बर की हीरोइन को इस बात का अंदाजा पहले से ही हो गया था.
वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस स्मिता पाटिल थीं. जिन्हें पहले ही अंदाजा हो गया था कि अमिताभ के साथ कुछ गलत होने वाला है. उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ही सुपरस्टार को आधी रात में फोन घुमा दिया था. फोन पर उन्होंने अमिताभ से कई बातें की और अपने सपने के बारे में भी बताया. लेकिन अमिताभ ने उनकी बातों को अनदेखा कर दिया और शूटिंग पर चले गए. इसके बाद उनके साथ सच में एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद एक्टर कई महीनों तक अस्पताल के बेड पर रहे थे. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद किया है. जानें क्या था वो किस्सा.
आर्थिक तंगी के चलते बेची कॉफी, 1979 में विनोद खन्ना संग दी बड़ी हिट, शशि कपूर पर था टॉप एक्ट्रेस को क्रश
खुद बिग बी ने सुनाई थी आपबीती
ये वाक्या खुद अमिताभ बच्चन ने सुनाया था जिसे सुनकर आज भी लोग चौंक जाते हैं. बात उस वक्त की है जब अमिताभ बच्चन साल 1983 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वह बेंगलुरु गए थे. अचानक देर रात 2 बजे उनके होटल के रूम के फोन आया. रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि स्मिता पाटिल उनसे बात करना चाहती हैं. अमिताभ चौंक गए कि आधी रात को फोन जरूर कुछ अर्जेंट रहा होगा. स्मिता पाटिल ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में बुरा सपना देखा है. हालांकि दोनों ने इसे बुरे सपने की ही तरह लिया.
‘कुली’ के सेट पर जब जाते-जाते बची जान
बिग बी ने बताया कि वो बात वहीं खत्म हो गई थी और वह अगले दिन शूटिंग पर गए. लेकिन वो दिन अमिताभ बच्चन आज भी नहीं भूल पाए हैं. ‘कुली’ के सेट पर फाइटिंग सीन फिल्माया जा रहा था. जिसमें बिग बी और पुनीत इस्सर के बीच जमकर फाइट हो रही थी. इस सीन में ही पुनीत इस्सर को अमिताभ को नकली हिट करते हुए पास रखी टेबल पर गिराना था. लेकिन शॉट मिस हो गया और बिग बी को टेबल का किनारा दुर्भाग्य से पेट के निचले हिस्से में लग गया. इस हादसे के बाद पुनीत के करियर पर भी काफी फर्क पड़ा था. ये हादसा इतना गंभीर था कि अमिताभ बच्चन इसकी वजह से अस्पताल में कई महीने भर्ती रहना पड़ा था.
बता दें कि इस हादसे के बाद अमिताभ बच्चन मौत के मुंह से बचकर निकले थे. हालांकि ये फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर की यादगार फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था.
.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special
PHOTO: सोने की दिल्ली! सबकुछ 24 कैरेट गोल्डन… AI ने तस्वीरों में दिखाएं खूबसूरत नजारे
PHOTOS: लखनऊ बना स्विट्जरलैंड! हो रही बर्फबारी…AI की तस्वीरों में कैसा दिखता है अपना हजरतगंज?
ये हैं सर्दी के 5 बादशाह आइटम, इनके बिना अधूरी है ठंड, स्वाद के साथ-साथ विटामिन से भी भरपूर
लाइव ब्लॉग
a day ago
a day ago
2 days ago
3 days ago