गीतकार ने कलेजा काटकर लिखा गाना, और हिल गई म्यूजिक इंडस्ट्री, बेटे-बहू के साथ सुपरस्टार ने मचाया था धमाल – News18 हिंदी

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में साल 1930 से ही आइटम गानों का क्रेज रहा है. फिल्म देखने आए दर्शकों को लिए एंटरटेनमेंट का एक बड़ा जरिया और मार्केटिंग की टैक्टिक्स रही हैं. लेकिन 50 का दशक आते-आते आइटम गानों की शक्ल बदलने लगी. पहले आइटम गानों में तवायफों के किरदारों को नचाकर दर्शकों का दिल बहलाया जाता था. लेकिन 1951 में आई फिल्म 'आवारा' (Awara) 'आन' (Aan), 'शाबिस्तान' (Shabistan) जैसी फिल्मों ने आइटम गानों की शक्ल बदल दी. 50 के दशक से शुरू हुआ ये ट्रेंड जोर पकड़ने लगा. इसके बाद करीब 55 साल तक फिल्मों में आइटम गानों ने लोगों का खूब दिल बहलाया. फिर साल आया 2005 का और फिल्म रिलीज हुई 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli) में एक आइटम गाना शामिल किया गया.
अब इस गाने के लिरिक्स पढ़िए…. 'हो तुझसे मिलना पुरानी दिल्ली में छोड़ आये निशानी दिल्ली में, पल निमानी दरी बेतलब, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में, हो तेरी बातों में किमाम की खुशबू हैं, हो तेरा आना भी गर्मियों की लू है'. कजरा रे गाने के ये बोल जब भी कानों पड़ते हैं तो होंठ मुस्कुरा कर ध्यान खींच ही लेते हैं. इस गानों को अपने बोल गीतकर 'गुलजार' (Gulzar) ने लिखे थे. इस गाने के बोल लिखते समय गुलजार ने अपना कलेजा काटकर सारे इमोशन कलम से कागज पर उतार दिए. फिर इसके बाद गाने में अपने सुरों का जादू घोला शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने. जब ये जादू बनकर तैयार हुआ तो फिर इसमें ग्लैमर का तड़का लगाया ऐश्वर्या राय (aishwarya rai bachchan) ने. अपने छहररे बदन, खूबसूरत चेहरा और कटीली आंखें जब इस गाने को पर्दे पर जीवंत करने ऐश्वर्या राय आईं तो पब्लिक ने खूब सीटियां पीटीं. (फोटो साभार-Youtube@yashrajfilms)
इस गाने ने फिल्म की भी पॉपुलरिटी को पीछे कर दिया. डायरेक्टर शाद अली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गर्दा मचाया. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 8 करोड़ 20 लाख रुपयों से बनी इस फिल्म ने 140 करोड़ रुपयों की कमाई कर बॉक्ट ऑफिस नोटों से पाट दिया. साल 2005 में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 2 नंबर पर रही. (फोटो साभार-Youtube@yashrajfilms)
फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाए. अभिषेक बच्चन के साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी स्क्रीन शेयर की. लेकिन ऐश्वर्या राय ने फिल्म के आइटम गाने में ही शिरकत की और फिल्म की किस्मत पलट दी. ये आइटम गाना 2 दशक का सबसे बेहतरीन गाना बन गया. साथ ही फिल्म ने अवॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी. (फोटो साभार-Youtube@yashrajfilms)
साल 2006 में 'गुलजार' को इस गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी दिया गया. 2006 में ही शंकर महादेवन, एहसान लॉय और लॉय मेंडोंसा को बेस्ट म्यूजिक के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सिंगर अलीशा चेन्नई को भी बेस्ट सिंगर फीमेल का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया. आज 18 साल बाद भी ये गाना लोगों का सबसे पसंदीदा गानों में से 1 माना जाता है. (फोटो साभार-Youtube@yashrajfilms)
इस गाने के लिरिक्स कानों में पड़ते ही ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. आइटम गानों के इतिहास में इससे बेहतरीन गाना शायद ही बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में मौजूद हो. इतना ही नहीं फिल्म से पहले ही इस गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी. (फोटो साभार-Youtube@yashrajfilms)
अगली गैलरी

बैक टू बैक 5 सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं डायरेक्टर, दामन पर नहीं है 1 भी फ्लॉप का दाग, अब बॉक्स ऑफिस पर छक्का लगाने को तैयार

ये हैं सिविल इंजीनियरिंग के टॉप 10 कॉलेज, पढ़ाई पूरी करते ही मिलता है लाखों का सैलरी पैकेज

निर्वाचन आयोग ने लॉन्च किए 6 एप, वोटर्स के लिए बनेंगे मददगार, जानें कौन सा एप कैसे देगा जानकारी

अब इस गाने के लिरिक्स पढ़िए…. 'हो तुझसे मिलना पुरानी दिल्ली में छोड़ आये निशानी दिल्ली में, पल निमानी दरी बेतलब, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में, हो तेरी बातों में किमाम की खुशबू हैं, हो तेरा आना भी गर्मियों की लू है'. कजरा रे गाने के ये बोल जब भी कानों पड़ते हैं तो होंठ मुस्कुरा कर ध्यान खींच ही लेते हैं. इस गानों को अपने बोल गीतकर 'गुलजार' (Gulzar) ने लिखे थे. इस गाने के बोल लिखते समय गुलजार ने अपना कलेजा काटकर सारे इमोशन कलम से कागज पर उतार दिए. फिर इसके बाद गाने में अपने सुरों का जादू घोला शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने. जब ये जादू बनकर तैयार हुआ तो फिर इसमें ग्लैमर का तड़का लगाया ऐश्वर्या राय (aishwarya rai bachchan) ने. अपने छहररे बदन, खूबसूरत चेहरा और कटीली आंखें जब इस गाने को पर्दे पर जीवंत करने ऐश्वर्या राय आईं तो पब्लिक ने खूब सीटियां पीटीं. (फोटो साभार-Youtube@yashrajfilms)

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code