ऐश्वर्या राय के तलाक की खबर उड़ते ही मिले सलमान-अभिषेक के दिल, सामने आया VIDEO, देखकर हैरान हो गए लोग – News18 हिंदी

आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में गले मिले सलमान-अभिषेक.
मुंबईः इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्माताओं में से एक आनंद पंडित का 21 दिसंबर को जन्मदिन था. फिल्म निर्माता ने गुरुवार को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और एक शानदार पार्टी भी रखी. इस पार्टी में बी-टाउन के तमाम बड़े स्टार्स ने शिरकत की. सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने. इस पार्टी का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सलमान खान और अभिषेक बच्चन के फैंस को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो को बार-बार देखने के बाद भी लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में सलमान खान को अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन से गले मिलते देखा जा सकता है. यही नहीं, अभिषेक बच्चन से गले मिलने के बाद सलमान उनसे बात करते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने ही लोगों को हैरान कर दिया है. कई यूजर इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं कि जो काम इतने सालों में कोई नहीं कर पाया वो आनंद पंडित ने कर दिखाया. आनंद पंडित एक बार फिर सलमान खान को और बच्चन परिवार को मिलाने में सफल रहे.

बता दें, अमिताभ और अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन के बिना ही इस पार्टी में शामिल हुए थे. अभिषेक से गले मिलने के अलावा सलमान को उनके साथ खड़े होकर जश्न शुरू होने का इंतजार करते और बात करते भी देखा गया. जबकि, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच जबसे नजदीकियां बढ़ी थीं, तभी से उनके और बच्चन परिवार के रिश्ते में खटास आ गई थी. उन्होंने बच्चन परिवार से दूरी बना ली थी.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ऐश्वर्या से अभिषेक की शादी के बाद से ही सलमान बच्चन परिवार को हर मौके पर नजरअंदाज करते नजर आते रहे हैं. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि एक समय पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय कभी रिलेशनशिप में थे. हर तरफ दोनों के प्यार के चर्चे थे, लेकिन फिर एक बदसूरत मोड़ पर आकर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. इसके बाद ऐश्वर्या की नजदीकियां विवेक ओबेरॉय से बढ़ीं, लेकिन ये रिश्ता भी कुछ वजहों से लंबे समय के लिए नहीं टिक पाया.
दरअसल, विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि अभिनेता ने उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी है. इसके बाद काफी बवाल हुआ और ऐश्वर्या-विवेक का भी ब्रेकअप हो गया. फिर ऐश्वर्या की जिंदगी में आए अभिषेक बच्चन. अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और दोनों की चट मंगनी पट ब्याह हो गया. अभिषेक-ऐश्वर्या की एक प्यारी बेटी आराध्या भी है. दोनों की शादी के बाद सलमान की बच्चन परिवार से अनबन हो गई. इन दिनों हर तरफ अफवाह है कि ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते में भी दरार आ चुकी है. हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Amitabh bachchan, Bollywood, Salman khan

PHOTOS: मिनी गोवा हनुवंतिया में कॉर्निवाल शुरू, इस बार आसपास के इन खूबसूरत स्पॉट पर जाइए, मजेदार रहेगी ट्रिप

मुमताज का हीरो, जिनकी गाड़ी की धूल से मांग भर लेती थीं लड़कियां, 1969 के बाद लगातार दे डाली 14 हिट फिल्में

village business ideas : निवेश कम, मुनाफा ज्‍यादा, गांव में करोगे ये 5 बिजनेस तो बदल जाएगी जिंदगी

लाइव ब्लॉग
a day ago
a day ago
2 days ago
3 days ago

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code