अमीरों की लिस्ट में अंबानी नंबर-1, अडानी को बहुत ही पीछे छोड़ा, किन 2 लोगों की टॉप-10 में वापसी? – The Lallantop

Hurun India Rich List 2023 (हुरून इंडिया रिच लिस्ट) आ गई है. साल 2023 में भारत के सबसे धनी व्यक्ति का पता चल गया है. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे पैसे वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को काफी पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया है. मुकेश अंबानी के पास 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक 66 साल के अरबपति मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
साल 2023 में आई शॉर्ट शेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के चलते गौतम अडानी को भारी नुकसान उठाना पड़ा और इस वजह से उनकी संपत्ति में बीते एक साल में बड़ी गिरावट आ गई है. हुरून इंडिया रिच लिस्ट में गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी पिछले साल की तुलना में 57 फीसदी तक संपत्ति कम हो गई है. इस समय अडानी की कुल संपत्ति 4,74,800 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी: सैलरी नहीं लेते, शेयर्स नहीं बेचते, उनका नून-तेल कैसे चल रहा?
Hurun India Rich List 2023 के मुताबिक मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद देश के तीसरे सबसे अमीर सीरम इंस्टीट्यूट की प्रोमोटर पूनावाला फैमिली है. इसकी नेटवर्थ 2,78,500 करोड़ रुपये है. वहीं लिस्ट में चौथे पायदान पर HCL के शिव नादर हैं. उनकी संपत्ति 2,28,900 करोड़ रुपये है. लंदन में रहने वाले गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली की नेटवर्थ 1,76,500 करोड़ रुपये है और इस हिसाब से ये पांचवे सबसे अमीर हैं.
Sun Pharma के दिलीप सांघवी 1,64,300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ Hurun India Rich List में छठे पायदान पर, जबकि स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 1,62,300 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं. लिस्ट में D-Mart के राधाकिशन दमानी अनुमानित 1,43,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें अमीर हैं.
इसके बाद नंबर आता है कुमार मंगलम बिड़ला और नीरज बजाज का. इन्होंने काफी समय बाद टॉप-10 में अपनी जगह वापस पाई है. बिड़ला की संपत्ति 1,25,600 करोड़ रुपये आंकी गई है और उन्हें नौंवे नंबर पर रखा गया है. वहीं बजाज परिवार 1,20,700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 10वें पायदान पर है. बता दें कि इस साल उदय कोटक और विनोद अडानी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:- अडानी की सबसे बड़ी इन्वेस्टर कंपनी को एक शख्स चला रहा? SEBI को पता चला
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अडानी मामले में अब SEBI की भूमिका पर भी उठे सवाल
Advertisement
Advertisement
© 2023 LALLANTOP. All rights reserved.
© 2023 LALLANTOP. All rights reserved.
Advertisement

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code