11 Dec 2023
TV9 HINDI
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा ने फिल्मों में कदम रख दिया है. उनकी पहली फिल्म द आर्चीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है
फिल्म में अगस्त्या के किरदार का नाम आर्ची एंड्र्यूज़ है. उनके अभिनय को काफी सराहना मिल रही है. तारीफों के बीच अब बिग बी ने उन्हें स्टारडम क्या होता है उसकी झलक दिखाई है
अमिताभ बच्चन अमूमन हर हफ्ते रविवार को अपने बंगले जलसा के बाहर जमा फैंस से मिलते हैं. पर ये रविवार कुछ अलग और कुछ खास रहा
इस हफ्ते अमिताभ बच्चन अपने चाहने वालों के सामने अकेले नहीं आए बल्कि अपने नाती और अभिनेता अगस्त्या नंदा को साथ लेकर आए
अमिताभ ने इस बार द आर्चीज स्टार अगस्त्य को साथ लाकर फैंस को सरप्राइज कर दिया. बिग बी ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है
फोटोज में अमिताभ मल्टीकलर जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अगस्त्य के लुक की बात करें तो उन्होंने एक ब्लैक टी-शर्ट पहना है जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं
अमिताभ ने अगस्त्य के साथ वाली तस्वीरें एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बी कैप्शन में अपनी ट्वीट नंबर 4856 के साथ ‘सुनो’ लिखा
Next- एनिमल में रणबीर संग इंटीमेट सीन पर कैसा था तृप्ति डिमरी के माता-पिता का रिएक्शन