अमिताभ बच्चन ने लोहे के तार बनाने वाली कंपनी में बड़ा निवेश किया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सिर्फ दूसरों को ही करोड़पति नहीं बनाते, बल्कि खुद भी करोड़ों कमाने के तरीके खोजते रहते हैं. 81 साल के हो चुके बॉलीवुड के बिग बी स्क्रीन पर एक्टिव होने के साथ शेयर बाजार और स्टॉक को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी अक्सर ऐसे स्टॉक पर पैसे लगाते हैं, जहां से मोटे मुनाफे का पूरा चांस रहता है. उन्होंने हाल में ही एक ऐसी कंपनी पर दांव लगाया है, जो हर साल निवेशकों के पैसे दोगुना कर रही है.
अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश की एक कंपनी में निवेश किया है, जिसने बाजार में कदम रखने के बाद से हर साल 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. डीपी वायर्स (DP Wires) नाम की यह कंपनी लोहे के तार बनाती है और कंपनी का बिजनेस ग्रोथ काफी मजबूत है. 1971 से काम कर रही इस कंपनी का सालाना प्रोडक्ट करीब 50 हजार टन है, जिसे 70 हजार टन बढ़ाने की तैयारी है. इसका मतलब है कि आगे भी इस कंपनी में ग्रोथ के पूरे चांस हैं.
ये भी पढ़ें – IMF ने भारत के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर चीन के पेट में होगा दर्द, ग्लोबल इकोनाॅमी में 16% से ज्यादा का योगदान
बिग बी ने कितना पैसा लगाया
बीएसई पर मौजूद डाटा के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पास इस कंपनी की करीब 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी उनके पास कंपनी के करीब 1,96,556 शेयर हैं. इसका मौजूदा बाजार भाव देखें तो करीब 11.95 करोड़ रुपये के शेयर होते हैं. मंगलवार 19 दिसंबर को कंपनी के शेयर 608 रुपये के भाव बंद हुए हैं. सेबी के नियम के मुताबिक, किसी भी लिस्टेड कंपनी में जिसकी भी हिस्सेदारी 1 फीसदी से ज्यादा होती है, उसके शेयरधारकों के नाम उजागर करने पड़ते हैं. हालांकि, बिग बी ने इस कंपनी में अपनी काफी हिस्सेदारी बेच दी है, फिर भी उनके पास 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. दिसंबर, 2022 में कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 2.45 फीसदी थी.
9 गुना कर चुकी है पैसा
डीपी वॉयर्स ने 21 सितंबर, 2017 को अपना आईपीओ जारी किया था और 5 अक्टूबर को पहली बार बाजार में लिस्ट हुई थी. तब इसका प्रति शेयर मूल्य 75 रुपये था. 19 दिसंबर, 2023 को कंपनी के स्टॉक 608 रुपये पर बंद हुए. इसका मतलब है कि कंपनी लिस्टिंग से अब तक 810 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है, यानी इसमें लगा पैसा अब तक 9 गुना बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, एक्सपर्ट्स ने बताया 2024 में कैसी रहेगी मार्केट की चाल
मजबूत हैं कंपनी के हालात
डीपी वॉयर्स के सेहत की बात करें तो इसकी वित्तीय हालत काफी अच्छी है. कंपनी को सितंबर तिमाही में 272.79 करोड़ का रेवेन्यू मिला है. जून तिमाही में 265.74 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था. इसके अलावा कंपनी को सितंबर तिमाही में 9 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ है, जबकि जून जून तिमाही में उसे 11 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ था. 13 दिसंबर 2023 को कंपनी के शेयर 677.80 रुपये भाव के साथ एक साल के शीर्ष पर थे.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan, Business news in hindi, Investment, Multibagger stock
जड़ों से जुड़ रहे NRI: 36 ऑटो चलाकर उदयपुर पहुंचे, महाराणा प्रताप को किया नमन, परंपराओं को समझा
लकी साबित हो सकता था अक्षय के लिए 2023, अगर हाथ लग जाती ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, विलेन बनने के लिए भी थे तैयार
मेरठ की गजक-रेवड़ी की दिल्ली में धूम, बेंगलुरु तक भारी डिमांड, सर्दियों में सिर्फ 4 महीने खुलती है दुकान
लाइव ब्लॉग
9 hours ago
a day ago
a day ago
2 days ago