अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से भी बड़ा सुपरस्टार है ये एक्टर, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन-Dharmendra is a bigger superstar than Amitabh Bachchan and Shahrukh Khan know the numbers of his blockbuster movies – Jansatta

हिंदी फिल्म जगत की बात आती है तो सुपरस्टार के नाम पर लोग अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान को ही याद करते हैं। लेकिन इनके अलावा भी कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी, लेकिन इन्हें कभी सुपरस्टार का टैग नहीं मिला। हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र की, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन उन्हें अब तक सुपरस्टार का खिताब नहीं मिला है।
धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वह एक कामयाब अभिनेता बन गए। शुरुआती कुछ सालों में फिल्मों में उन्हें मुख्य किरदार करने का मौका नहीं मिला था, वह सपोर्टिंग रोल ही करते रहे। हालांकि दशक के अंत तक वह हिंदी सिनेमा का ताकत बन गए।
धर्मेंद्र ने ‘शोले’,’सीता और गीता’,’चुपके-चुपके’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, , ‘फूल और पत्थर’,’धरम वीर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं। धर्मेंद्र एक ऐसे एक्टर भी हैं जिन्होंने कुछ मल्टी स्टारर फिल्मों में भी काम किया है। जिनमें ‘लोहा’ और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। धर्मेंद्र ने करीब 240 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 60 फिल्में हिट रहीं।
धर्मेंद्र हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। वह इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म में उन्हें एक बुजुर्ग ही दिखाया है, जिसकी प्रेमिका उससे बिछड़ जाती है और वह उसे याद करता रहता है। धर्मेंद्र की प्रेमिका का किरदार शबाना आजमी ने निभाया है।
धर्मेंद्र के अलावा जीतेंद्र ने सबसे अधिक हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कुल 209 फिल्में की, जिनमें से 56 फिल्में हिट रहीं। तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल है, दोनों ने 50-50 हिट फिल्में दी हैं।
कम हिट फिल्में फिर भी सुपरस्टार
जिन एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री ने सुपरस्टार का दर्जा दिया, उनमें राजेश खन्ना का नाम शामिल है, जबकि अभिनेता ने कुल 42 हिट फिल्में दी थी। इनके बाद अक्षय कुमार ने 39, सलमान खान ने 37, ऋषि कपूर ने 34, शाहरुख खान और विनोद खन्ना ने 33-33 हिट फिल्में दी हैं।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code