अदाणी ग्रुप शेयरों में बुधवार को भी शानदार तेजी जारी है. ग्रुप के सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
शेयरों में इस तेजी की वजह से ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 10.9 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों ने मार्केट कैप में 20,241.5 करोड़ रुपये जोड़े हैं, मंगलवार को भी शेयरों ने मार्केट कैप में 21,400 करोड़ रुपये जोड़े थे.
फिलहाल, दोपहर 1:05 बजे ACC में 3% की तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है. वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी 2.91% की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया.
अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर में 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार रहा.
बाकी 4 शेयर, NDTV, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पोर्ट्स में हरे निशान पर कारोबार रहा.
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) पर खरीदारी (BUY) की राय बरकरार रखी है. CLSA ने एक साल का टार्गेट प्राइस 789.90 रुपये रखा है.
CLSA ने अपनी रिपोर्ट में इस युद्ध (Conflict) को एक अवसर (An Opportunity) बताया है. CLSA ने कहा है कि ‘युद्ध’ और भी बेहतर खरीदारी (Buy) का अवसर है. कंपनी से सबसे खराब स्थिति में भी 4 से 6 साल के पे-बैक की उम्मीद है.